mysterious

mysterious

book_age12+
0
FOLLOW
1K
READ
drama
comedy
kicking
mystery
like
intro-logo
Blurb

यह कहानी है एक प्रतिभाशाली लड़की नैन्सी की जिसे बचपन में उसके मां बाप ने एक छोटे से गांव में अकेले छोड़ दिया था । जैसे ही वो 18 साल की हुई उसने एक बेटे को जन्म दिया इस बात से अंजान की उसके बेटे का पिता कौन हैं । जब उसका बेटा 5 साल का हुआ तो वे अकेले ही अपने पिता को ढूंढ़ने शहर चला गया । शहर जा कर वो देखता हैं उसके पिता लवासा शहर के नंबर 1 बिज़नेस मैन अर्जुन मेहरा हैं ।

क्यों नैन्सी के माँ बाप ने उसे अपने से अलग कर दिया?

क्या नैंसी का बेटा कभी अपने मां बाप को एक कर पाएगा?

आखिरी नेंसी और अर्जुन के बिच क्या रिश्ता था?

और कैसे धीरे धीरे शहरी लोगो के सामने उसकी बहुमुखी प्रतिभा डॉक्टर, हैकर, आदि के रूप मैं सबके सामने आती?

जानने के लिए पढ़े

'mysterious '

ic_default
chap-preview
Free preview
chapter 1
लवासा शहर मैं दिन के 9 बज रहे थे एक 40 मंजिला स्काई एम्पायर बिल्डिंग के सामने दो रॉयल रॉयस कार आ कर खड़ी हुई | यह देख काले कपड़े पहने हुए दो गार्ड कार के पीछे का दरबाज़ा खोलने के लिए आगे आते है जिसके अंदर इटालियन नेवी ब्लू सूट मैं एक कोल्ड और अभिमानी व्यक्ति अर्जुन मेहरा था | जैसे ही अर्जुन कार से उतरा तो आस पास के लोग वही रुख कर उसकी खातिरदारी के लिए आगे आये और उसके सुन्दर चेहरे के फीचर, लम्भी हाइट और उसके कोल्ड लुक को देखकर कुछ एम्प्लॉय के पसीने छूटने लगे | " डैडी " जैसे ही अर्जुन बिल्डिंग के अंदर जाने के लिए आगे बढ़ा हैं तो उसे पीछे से बहुत आकर्षक और प्यारी आवाज़ सुनाई देती हैं | अर्जुन देखता हैं की 4-5 साल के उम्र का बच्चा जिसके सर पर पिली टोपी, कंधे पर छोटा सा बैग और हाथों मैं कार्टून की पानी की बोतल लिए उसकी तरफ तेजी से भागता है ओर उसके पेरो से आकर चिपक जाता है | ये सब देख सभी एम्प्लॉय हैरान हो गए और सोच मैं पढ़ गए की यह प्यारा बच्चा हमारे बॉस को डैडी क्यों बोल रहा हैं? " डैडी मैंने आखिरकार आपको ढूंढ लिया " अपने पेरो से चिपका देख अर्जुन चिढ़ा हुआ चेहरा बनाकर कर सोचता है की यह बदमाश बच्चा किसका और कहा से आया है ? यह सब देख अर्जुन के असिस्टेंट रणबीर ने उस छोटे बच्चे को अर्जुन के पेरो से खींचा और अपनी गोद मैं लेकर बोला " हेय लिटिल किड, ऐसे रहा किनारे चलते किसी को भी अपना पापा नहीं कहना चाईए.. अब जल्दी बताओ तुम्हारे मम्मी पापा कहा है और इतनी सुबह-सुबह तुम यहां क्या कर रहे हो " छोटा बच्चा अर्जुन के अस्सिस्टेंट की गोद मैं से उतरने की कोशिश करता है ज़ब वो नहीं उतर पाता तो अर्जुन की तरफ आँखों मैं हलके आँशु लेकर उसकी ओर देखते हुए बोलता है " डैडी क्या आप मुझे नहीं चाहते है? डैडी? " बिल्डिंग के सामने खड़े सभी एम्प्लॉय के चेहरे पर उत्सुकता थी फिर भी कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था कि वो अपने बॉस के बारे जो इतना कोल्ड है उसके बारे मैं गुप चुप कोई बात करें | अर्जुन अपने अस्सिस्टेंट की तरफ देख कोल्ड आवाज मैं बोलता है " इसे पहले मेरे ऑफिस मैं लेकर आओ " रणबीर ने अर्जुन की बात सुनते ही छोटे बच्चे को लेकर बिल्डिंग के अंदर चल देता है | अर्जुन को जाता देख सभी एम्प्लॉय आपस मैं बात करने लगे " बॉस को बेटा कब हुआ? " " मुझे नहीं पता | मैंने तो यह सुना है बॉस को लड़कियों मैं दिलचस्पी नहीं है " [लवासा शहर से 200 किलोमीटर दूर मलाना गाँव मैं ] नैन्सी अपने फार्महाउस की छोटी सी लैब मैं प्रयोग कर रही है ...जिसमे नीला लिक्विड टेस्ट ट्यूब मैं उबल रहा है | नैन्सी ने गहरी सांस ली जब उसने देखा की टेस्ट ट्यूब में नीला लिक्विड सफेद धुएं में बदलकर बोतल से बाहर निकलता है | फार्महाउस के आँगन मैं आकर नैन्सी ने डाटा यूनाइटेड स्टेट मैं भेजा और साथ मैं एक वॉइस मैसेज भी भेजा " मुझसे और मदद मत मांगना.. यह आख़री बार था " आँगन मैं एक किनारे पर खड़ा.. नैन्सी का एक स्टूडेंट वीर नैन्सी को सराहना भड़ी आँखों से देखता है और कहता है " सुबह से लिटिल किड ब्लैक नहीं दिखा..वो कहा गया होगा बॉस? " नैन्सी वीर की बात सुनकर कहती है " वो अपने डैड को ढूंढ़ने गया है " वीर ".." यह बात सुनकर वीर ज़मीन पर गिरने ही वाला होता था लेकिन अपने आप को संभाल कर कहता है " डैड? लिटिल ब्लैक को पता भी है के उसके डैडी कौन है? " नैंसी अपने गले की मसाज करते हुए कहती है " उसका कहना है उसने अपने डैडी को ढूंढ लिया है.. मुझे नहीं पता उसके डैड कौन है? उस बिगड़ैल बच्चे को लगता है मैं उसके लिए कुछ नहीं कर रही हूँ तो वो अपने लिए जस्टिस लेने के लिए अपने डैड की तलाश करने निकल गया " वीर नैन्सी से पूछता है " बॉस आपको सच मैं नहीं पता ब्लैक के डैड कौन है? " यह सुनकर नैन्सी की उदासीन आँखों मैं नाराज़गी का स्पर्श उभर आया " क्या? तुम्हे लगता हैं.. मैं झूठ बोल रही हूँ? " वीर ".." वीर ने ज़ोर से सिर हिलाया " मेरा यह मतलब नहीं हैं बॉस ..पर बॉस ब्लैक अपने डैड को ढूंढ़ने अकेला कहा गया होगा? " " लवासा शहर...जाते वक़्त यही उसने मुझसे कहा था " " अकेले? " "हुम्म " अपने किये हुए प्रयोग का ट्यूब ध्यान से धोते हुए नैन्सी ने उदासीनता से जवाब दिया| " ब्लैक सिर्फ 5 साल का हैं.. बॉस आपको उसकी फ़िक्र नहीं कोई उसे किडनैप कर लेगा " नैन्सी अपना सिर उठाकर वीर को देखती हैं और कहती हैं "वो ब्लैक मलिक हैं. मैं भगवान से प्राथना करूंगी वो किसी और को किडनैप ना कर ले...उसे कौन किडनैप कर सकता हैं? " जवाब सुनकर वीर हसने लगता है. ......... स्काई एम्पायर ग्रुप के 38वे मंजिल पर ceo ऑफिस में ब्लैक अकेले एक बड़े और चोढ़ें सोफे पर बैठा हैं| बिल्डिंग के कांच से एक नदी का नज़ारा दिख रहा था | आखिरकर, बिल्डिंग बिना किसी बाधा के फर्स्ट क्लास जगह पर थी | ब्लैक अपने जूते उतार कर सोफे पर खड़ा होकर बाहर का नज़ारा देखता हैं.. कुछ सेकंड बाद अर्जुन की तरफ देख कर कहता है " आपका करियर कितना सफल हैं डैडी..आपने साबित कर दिया हैं आप मेरे डैडी हैं " अर्जुन ब्लैक को नज़र अंदाज़ कर रणवीर से कहता है " रणबीर तुम्हारे पास सिर्फ 10 मिनट हैं पता लगाने के लिए यह बच्चा कहा से आया हैं " ब्लैक सोफे से कूद कर... छोटे से जूते पहन कर अर्जुन की तरफ जाता है और उसकी पेंट खींच कर बोलता है " आपको नहीं पता मैं कौन हूँ.. डैडी? " अर्जुन उससे बिना शब्द बोले..हाथ आगे कर अपनी टाई खींचने लगा | उसके सुन्दर चेहरा कोल्ड लुक से लतपथ था और उसे देख ऐसा लग रहा था जैसे उसने अपना धैर्य खो दिया हैं | ब्लैक यह देख सिर झुका लेता है और अपने मुँह से छोटा सा पॉउट बना कर पूछता हैं " क्या आप कभी मलाना गांव नहीं गए? "

editor-pick
Dreame-Editor's pick

bc

Just One Kiss, before divorcing me

read
772.7K
bc

My Promised Rejection

read
154.3K
bc

30 Days to Freedom: Abandoned Luna is Secret Shadow King [updated daily]

read
150.7K
bc

Shifted Fate

read
832.5K
bc

Alpha's Regret: the Luna is Secret Heiress!

read
880.4K
bc

Chosen, just to be Rejected

read
200.4K
bc

Breed Me, Daddy Alpha

read
226.3K

Scan code to download app

download_iosApp Store
google icon
Google Play
Facebook